जुलूस में शांति व्यवस्था बनाये रखें : मदरसा फैजुल उलूम

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जुलूस- ए- मोहम्मदी को शांतिपूर्ण ढंग से निकालने के लिए शनिवार को धतकीडीह मदरसा फैजुल उलूम में ओलमा- ए- कराम, बुद्धिजीवी और नगर के गणमान्य लोगों की बैठक हाजी मोहम्मद एनुद्दीन खान की अध्यक्षता में हुई. इसमें तय हुआ कि पैगंबर मोहम्मद (सलल्लाहो अलैहे व सल्लम) के जन्मदिन पर मदरसा से निकलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:03 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जुलूस- ए- मोहम्मदी को शांतिपूर्ण ढंग से निकालने के लिए शनिवार को धतकीडीह मदरसा फैजुल उलूम में ओलमा- ए- कराम, बुद्धिजीवी और नगर के गणमान्य लोगों की बैठक हाजी मोहम्मद एनुद्दीन खान की अध्यक्षता में हुई. इसमें तय हुआ कि पैगंबर मोहम्मद (सलल्लाहो अलैहे व सल्लम) के जन्मदिन पर मदरसा से निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी हम सभी पर है. मदरसा फैजुल उलूम का जुलूस- ए- मोहम्मदी सुबह नौ बजे धातकीडीह ए ब्लॉक, बी ब्लॉक और शहर के विभिन्न मागार्ें से होते हुए साकची आमबगान में जुटेगा. यहां से फिर धातकीडीह के लिए रवाना होगा. जहां सलातो सलाम के बाद दुआ के साथ समापन होगा. मदरसा के नाजिम हाजी मौलाना मोहम्मद मुख्तार ने जुलूस में शामिल होनेवाले लोगों से अपील की है कि जुलूस में अमन व अमान, रास्ते में चलनेवाले लोगों का खास ख्याल रखें और अपनी निगाहें नीची करके दरुद व सलाम पेश करते हुए चलंे.अपने बिरादाने वतन को अपनी खुशी में शामिल करें. बाइक से चलने वाले मुसलिम समुदाय के लोग दूसरों का खयाल रखें और जुलूस का एहतराम करें. बैठक में हाजी मोहम्मद ऐनुद्दीन खान, सूफी अलीमुद्दीन आसवी, हाफिज हासिम कादरी, डॉक्टर नफीस अख्तर खान, राइस खान,आलम खान, सनाउल्ला अंसारी, सनाउर रहमान, मौलाना नुरुल्ला अजीजी, मौलाना नसीर अहमद, मौलाना सालाहुदीन, मौलाना गुलाम हैदर फैजी, कारी इशहाक अंजुम, यूसुफ आलम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version