विजेता-उपविजेता दोनों खिताब सिमडेगा के नाम

जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर आर्मरी में हुआ महिला हॉकी टूर्नामेंटजमशेदपुर. सिमडेगा की दोनों टीमों ने जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर आयोजित महिला हॉकी टूर्नामेंट (ओपन एज) का खिताब जीत लिया है.टाटा स्टील के कॉरपोरेट सोसल रिसपांसिबलिटी डिपार्टमेंट (सीएसआर) की ओर से आर्मरी ग्राउंड, बिष्टुपुर में आयोजित टूर्नामेंट में गुमला, सिमडेगा, बंदगांव, मनोहरपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:03 PM

जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर आर्मरी में हुआ महिला हॉकी टूर्नामेंटजमशेदपुर. सिमडेगा की दोनों टीमों ने जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर आयोजित महिला हॉकी टूर्नामेंट (ओपन एज) का खिताब जीत लिया है.टाटा स्टील के कॉरपोरेट सोसल रिसपांसिबलिटी डिपार्टमेंट (सीएसआर) की ओर से आर्मरी ग्राउंड, बिष्टुपुर में आयोजित टूर्नामेंट में गुमला, सिमडेगा, बंदगांव, मनोहरपुर, चाईबासा, खूंटी की कुल 14 टीमों की 252 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया. जयपाल सिंह मुंडा की जयंती मनाने के लिए पहली बार इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिससे खेल गतिविधियों में बालिकाओं को बढ़ावा दिया जा सके.फाइनल मुकाबले में सिमडेगा की बी टीम ने सिमडेगा ए टीम को हरा कर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. संगीता कुमारी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और रूमाना खातून को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किया गया. सीएसआर के चीफ बिरेन भुट्टा ने टूर्नामेंट का उदघाटन किया. इस अवसर पर झारखंड हॉकी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मनोज कुमार प्रसाद, पश्चिम सिंहभूम हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम गगराई, दिलीथ कैसल्टन, श्रीमती उर्मिला एक्का, पतरस लागुन, विभिन्न टीमों के प्रशिक्षक व मैनेजर भी उपस्थित थे. समापन समारोह की मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती मीता सिंह और नोवामुंडी के जीएम एमसी थॉमस ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया.

Next Article

Exit mobile version