कुकड़ु में स्थानीयता को लेकर बैठक 11 को
चांडिल . पातकुम जन जागरण मंच की ओर से महादेवबेडा जारगो नवकुंज स्थल में 11 जनवरी को स्थानीयता को लेकर बैठक आयोजित की गयी है़ इसकी जानकारी मंच के सुभाष महतो उर्फ शिलाजीत महतो ने दी़ उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 15 वर्ष बीत गये मगर किसी भी राजनैतिक पार्टी ने स्थानीयता के संबंध […]
चांडिल . पातकुम जन जागरण मंच की ओर से महादेवबेडा जारगो नवकुंज स्थल में 11 जनवरी को स्थानीयता को लेकर बैठक आयोजित की गयी है़ इसकी जानकारी मंच के सुभाष महतो उर्फ शिलाजीत महतो ने दी़ उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 15 वर्ष बीत गये मगर किसी भी राजनैतिक पार्टी ने स्थानीयता के संबंध में कोई ठोस पहल नहीं किया है़ श्री महतो ने कहा कि बैठक में स्थानीयता के साथ कुकडू प्रखंड क्षेत्र के बुनियादी समस्याओं पर भी चरचा की जायेगी.