‘मेडिफेयर-2015’ का आयोजन के लिए बैठक
संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर में पहली बार होने आयोजित होने वाले मेडिफेयर-2015 को लेकर शनिवार को एक बैठक हुई. ‘पहल’ संस्था के तत्वावधान में आयोजित मेडिफेयर का संचालन के लिए अलग-अलग समिति बनायी गयी. इस संबंध में गौरव शंकर ने बताया कि इसमें शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देंगे. मेले में […]
संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर में पहली बार होने आयोजित होने वाले मेडिफेयर-2015 को लेकर शनिवार को एक बैठक हुई. ‘पहल’ संस्था के तत्वावधान में आयोजित मेडिफेयर का संचालन के लिए अलग-अलग समिति बनायी गयी. इस संबंध में गौरव शंकर ने बताया कि इसमें शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देंगे. मेले में एलोपैथी, होमियोपैथी, नेचुरोपैथी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति एवं अन्य पद्धति के चिकित्सक भाग ले रहे है. इस दौरान हेल्दी बेबी शो, सर्वश्रेष्ठ स्वस्थ वरिष्ठ नागरिक एवं सर्वश्रेष्ठ स्वस्थ युवक-युवती जैसी प्रतियोगिता होगी. इसमें मुख्य रूप से मेले का संरक्षक मंडल मुरलीधर केडिया, बंदेशंकर सिंह, ओमप्रकाश, अशोक गोयल, विमल जालान, सुबोध श्रीवास्तव, मंजु ठाकुर, मनोज कुमार सिह, जवाहर लाल शर्मा को बनाया गया है.