17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए बने छह केंद्र

सात फरवरी को होगी परीक्षा1897 परीक्षार्थी शामिल होंगेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरनवोदय विद्यालय चयन (प्रवेश) परीक्षा का आयोजन आगामी सात फरवरी को किया गया है. इसके लिए जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में जिले के 1897 परीक्षार्थी (आवेदक) शामिल होंगे. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने दी. परीक्षा के […]

सात फरवरी को होगी परीक्षा1897 परीक्षार्थी शामिल होंगेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरनवोदय विद्यालय चयन (प्रवेश) परीक्षा का आयोजन आगामी सात फरवरी को किया गया है. इसके लिए जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में जिले के 1897 परीक्षार्थी (आवेदक) शामिल होंगे. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने दी. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कार्यालय को प्राप्त हो गया है, जो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) को उपलब्ध कराया जा रहा है. परीक्षा के मद्देनजर केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं. दो प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जबकि अन्य चार केंद्रों पर दो या इसके अधिक प्रखंड के परीक्षार्थियों के परीक्षा की व्यवस्था की गयी है.किस केंद्र पर कहां-कहां के परीक्षार्थीकेंद्र कहां-कहां के लिए परीक्षार्थीजमशेदपुर बालिका उवि, साकची जमशेदपुर-1 140पीपुल्स एकेडमी उवि, न्यू बाराद्वारी जमशेदपुर-2, पटमदा, बोड़ाम 386बीपीएम प्लस टू उवि, बर्मामाइंस पोटका-1 व 2 222बीडीएसएल बालिका उवि, घाटशिला घाटशिला, बहरागोड़ा-2, मुसाबनी 369जगदीश चंद्र उवि, घाटशिला डुमरिया, धालभूमगढ़, गुड़ाबांधा, बहरागोड़ा-1 576मारवाड़ी हिंदी उवि, घाटशिला चाकुलिया 205

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें