आत्मदाह के पूर्व पुलिस ने सोनू को लिया हिरासत में
संवाददाता, जमशेदपुर आत्मदाह की चेतावनी देने वाले बारीगोड़ा निवासी निश:क्त सोनू महाराज को शनिवार को पूरा दिन परसुडीह थाना में गुजारना पड़ा. परसुडीह पुलिस के बुलावे पर वह सुबह थाने आया था. देर रात पूछताछ के बाद सोनू को छोड़ दिया गया. सोनू महाराज ने डीसी, एसपी कार्यालय में विकलांगों की सुविधा के लिए लिफ्ट […]
संवाददाता, जमशेदपुर आत्मदाह की चेतावनी देने वाले बारीगोड़ा निवासी निश:क्त सोनू महाराज को शनिवार को पूरा दिन परसुडीह थाना में गुजारना पड़ा. परसुडीह पुलिस के बुलावे पर वह सुबह थाने आया था. देर रात पूछताछ के बाद सोनू को छोड़ दिया गया. सोनू महाराज ने डीसी, एसपी कार्यालय में विकलांगों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाने, विकलांगता राशि एक हजार रुपये करने, सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त करने सहित अन्य मांगें पूरी नहीं होने पर 3 जनवरी को आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. पुलिस ने उसे 30 दिसंबर को ही पकड़ लिया था. उसी दिन उसने आत्महत्या नहीं करने की बात कहीं, लेकिन उसके आवेदन में 3 जनवरी को आत्मदाह करने की चेतावनी पर पुलिस उसे दिन भर थाने में बैठाये रखी. एसडीओ के आदेश से तीन दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. सुबह में दंडाधिकारी सालगाझुड़ी पहुंचे और सोनू की खोजबीन की. बाद में पता चला कि परसुडीह थाने में बैठा हुआ है. सोनू महाराज ने विकलांगों की कई समस्या की समाधान की मांग को लेकर बारीगोड़ा में धरना भी दिया था.