जुलूस मंे अनुशासन बनाये रखने की अपील (3 जुगसलाई)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर आशिकान- ए- रसूल कमेटी जमशेदपुर ने जुलूस- ए- मोहम्मदी की पूर्व संध्या पर बेदारी मुहिम के तहत कादरी मसजिद में अपने आखिरी जलसे का आयोजन किया, जिसमें मक्का मसजिद के खतिब व इमाम मौलाना मंजर मोहसिन ने हुजूर की आमद पर प्रकाश डाला. उन्होंने शहर के मुसलमानों से जुलूस में अनुशासन बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 12:06 AM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर आशिकान- ए- रसूल कमेटी जमशेदपुर ने जुलूस- ए- मोहम्मदी की पूर्व संध्या पर बेदारी मुहिम के तहत कादरी मसजिद में अपने आखिरी जलसे का आयोजन किया, जिसमें मक्का मसजिद के खतिब व इमाम मौलाना मंजर मोहसिन ने हुजूर की आमद पर प्रकाश डाला. उन्होंने शहर के मुसलमानों से जुलूस में अनुशासन बनाये रखने की अपील की.जुलूस- ए- मोहम्मदी की पूर्व संध्या पर जलसे के बाद सलातों व सलाम और सामूहिक दुआ काजी मुश्ताक अहमद ने की. कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष हाजी इसहाक अहमद, इरशाद आलम, शमशीर आलम, मोहम्मद मेराज अशरफ, दिल मोहम्मद, सादिक खान, इमरान वारसी, अजमल कादरी, रजा अली वारसी, नावेद कुरैशी, इजहारूल हक अंसारी, परवेज कबीर, मौलाना आबिद हुसैन, मौलाना सलाउद्दीन, मौलाना नसीर अहमद, मौलाना मिनहाज आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version