अपहृत भगवान दास का सुराग नहीं, दो से पूछताछ
जमशेदपुर. अपहृत उद्यमी भगवान दास का छठे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस दो लोगों को हिरासत मंे लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार अब तक भगवान दास के घर मंे या किसी रिश्तेदार के पास फिरौती के फोन नहीं आये हैं. पुलिस अपहरण से हट कर दूसरी संभावनाओं पर भी […]
जमशेदपुर. अपहृत उद्यमी भगवान दास का छठे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस दो लोगों को हिरासत मंे लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार अब तक भगवान दास के घर मंे या किसी रिश्तेदार के पास फिरौती के फोन नहीं आये हैं. पुलिस अपहरण से हट कर दूसरी संभावनाओं पर भी जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार जांच के दौरान कुछ बातें सामने आयी थी जो पड़ताल के बाद गलत पायी गयी. उद्यमी भगवान दास सोमवार से गायब हैं और उनकी स्कूटी मानगो रोड नंबर 7 के पास मिली थी.