आज सुबह से रात दस बजे तक रहेगा नो इंट्री : जसिंता केरकेट्टा (फोटो : दूबे जी का)
जुलूस-ए- मोहम्मदी को लेकर बिष्टुपुर शांति समिति ने की बैठकसंवाददाता,जमशेदपुर रविवार को जुलूस- ए- मोहम्मदी के दौरान सुबह छह बजे से रात के दस बजे तक शहर में भारी वाहन के प्रवेश पर नो इंट्री लगायी गयी है. डीसी,एसएसपी और यातायात डीएसपी के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. शनिवार को बिष्टुपुर के माइकल […]
जुलूस-ए- मोहम्मदी को लेकर बिष्टुपुर शांति समिति ने की बैठकसंवाददाता,जमशेदपुर रविवार को जुलूस- ए- मोहम्मदी के दौरान सुबह छह बजे से रात के दस बजे तक शहर में भारी वाहन के प्रवेश पर नो इंट्री लगायी गयी है. डीसी,एसएसपी और यातायात डीएसपी के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. शनिवार को बिष्टुपुर के माइकल जॉन प्रेक्षागृह में शांति समिति और पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के साथ बैठक हुई. डीएसपी ने बताया कि जुलूस के दौरान शांति समिति के सभी लोग सहयोग करेंगे. धातकीडीह टीओपी में कैंप लगाया जायेगा. बिष्टुपुर के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जुलूस के दौरान लाउड स्पीकर एक्ट का भी पालन किया जायेगा. मौके प्रभाकर सिंह, गुरुचरण सिंह,मिराज खान,महेश्वर प्रताप सिंह, कमल आगीवाल,रतन अग्रवाल,महावीर अग्रवाल,सकिल गद्दी सहित कई सदस्य उपस्थित थे.