टॉपर टिप्स 4 असंपादित

नाम- कृष्णा कुमार आशीष माता व पिता का नाम- आशा देवी व बीरबल सिंह दसवीं में स्कोर- 10 सीजीपीएवर्तमान स्कूल -विद्या भारती चिन्मया स्कूल, टेल्को कोर्स बुक की किताबों पर करें ज्यादा फोकसलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी दसवीं की पढ़ायी विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर से पूरी की. जिसमें मैंने 10 सीजीपीए स्कोर किया था. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 2:03 AM

नाम- कृष्णा कुमार आशीष माता व पिता का नाम- आशा देवी व बीरबल सिंह दसवीं में स्कोर- 10 सीजीपीएवर्तमान स्कूल -विद्या भारती चिन्मया स्कूल, टेल्को कोर्स बुक की किताबों पर करें ज्यादा फोकसलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी दसवीं की पढ़ायी विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर से पूरी की. जिसमें मैंने 10 सीजीपीए स्कोर किया था. वहीं अभी मैं विद्या भारती चिन्मया स्कूल, टेल्को से ग्यारहवीं में पीसीएम सब्जेक्ट लेकर पढ़ायी कर रहा हूं. जहां तक बोर्ड इग्जाम की तैयारी की बात है तो मैंने दसवीं के दौरान एनसीइआरटी की किताबों पर ज्यादा फोकस किया. क्योंकि इन किताबों को अच्छी तरह से पढ़ायी करके ही अच्छा स्कोर किया जा सकता है. इसके साथ ही मैंने मैथ्स सब्जेक्ट में ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस की. क्योंकि यह एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे आपका कंसेप्ट उतना ही ज्यादा क्लीयर होगा. सिर्फ यही नहीं सबसे ज्यादा जरुरी है कि पढ़ायी में मन लगाए. कुछ स्टूडेंट्स को पढ़ायी करने का मन नहीं करता लेकिन वो फिर भी पढ़ायी करते रहते हैं. बल्कि स्टूडेंट्स को ऐसा नहीं करना चाहिए. स्टूडेंट्स को बिना मन के कभी पढ़ायी नहीं करनी चाहिए. भले थोड़ा ही पढ़े लेकिन मन लगाकर पढ़ायी करें. मैं पहले भी और आज भी जब भी पढ़ाई करता हूं मन लगाकर पढ़ायी करता हूं.

Next Article

Exit mobile version