प्रभात खबर की 25वीं वर्षगांठ : युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार व विचार देता है प्रभात खबर

मैं प्रभात खबर अखबार को दो दशक से भी अधिक समय से पढ़ रहा हूं. इस अखबार को पढ़ने के बार दूसरे अखबार को पढ़ने की जरूरत ही नहीं पड़ती है. इसमें हर तरह की लोकल जानकारी मिल जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2020 5:39 AM

मैं प्रभात खबर अखबार को दो दशक से भी अधिक समय से पढ़ रहा हूं. इस अखबार को पढ़ने के बार दूसरे अखबार को पढ़ने की जरूरत ही नहीं पड़ती है. इसमें हर तरह की लोकल जानकारी मिल जाती है. खबरें अधिक रहती हैं. देश-विदेश की खबरें तो टीवी चैनलों से मिल जाती है. यह अखबार नयी युवा पीढ़ियों को मोटिवेट करने वाला अखबार है.

इस वजह से युवाओं के बीच इसकी गहरी पैठ है. युवाओं को मोटिवेट करने के लिए इसमें सफल युवाओं की संघर्ष की कहानी को प्रकाशित किया जाता है. जिसे हर आयु-वर्ग के लोग काफी पसंद करते हैं. प्रभात खबर युवाओं को न सिर्फ आगे बढ़ाने, बल्कि अच्छे विचार व संस्कार देने का भी काम करता है.

प्रभात खबर का लाइफ@जमशेदपुर युवाओं और महिलाओं में काफी चर्चित है. इसमें युवाओं व महिलाओं से संबंधित कई अहम जानकारी होती है. धर्म -अध्यात्म व स्वास्थ्य से जुड़ी इसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी होती है. कुल मिलाकार प्रभात खबर शहर का सबसे बेहतर व चर्चित समाचार पत्र है.

लोगों की समस्या प्राथमिकता से उठाता है प्रभात खबार : मैं लगभग 40 वर्षों से अखबार वितरण कर रहा हूं. प्रभात खबर बहुत ही अच्छा अखबार है़ यह लोगों की समस्या को उठाता है जिससे लोग इस अखबार को पसंद करते है़ं यह अखबार हम लोगों के साथ भी हर समय खड़ा रहता है़ इस अखबार को लेकर लोगों के बीच विश्वास बन गया है़ हर समय सच्चाई समाने लाने का काम करता है़.

उम्र- 57, पता-विद्यापति नगर बारीडीह

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version