बिष्टुपुर में खुला स्पायकर का शो रूम (फोटो ऋषि-10)
-महिला-पुरुषों के लिए हर डिजाइन के कपड़े उपलब्ध-कपड़ों के सेल में मिल रही 50% तक की छूटसंवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर छप्पन भोग के पास रविवार को स्पायकर कंपनी के नये आउटलेट का उद्घाटन बाला प्रसाद काउंटिया व दुर्गा देवी ने संयुक्त रूप से किया. शो रूम के बारे में तारा किशोर अग्रवाल ने बताया कि यहां […]
-महिला-पुरुषों के लिए हर डिजाइन के कपड़े उपलब्ध-कपड़ों के सेल में मिल रही 50% तक की छूटसंवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर छप्पन भोग के पास रविवार को स्पायकर कंपनी के नये आउटलेट का उद्घाटन बाला प्रसाद काउंटिया व दुर्गा देवी ने संयुक्त रूप से किया. शो रूम के बारे में तारा किशोर अग्रवाल ने बताया कि यहां महिला-पुरुषों के नये-नये डिजाइन के कपड़े उपलब्ध हैं. शो रूम में हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए कपड़ों के दाम रखे गये हैं. यहां पुरुषों के लिए जींस, शर्ट, टी-शर्ट, स्वेटर, जैकेट तथा महिलाओं के लिए जैकेट, लेडीज जिंस, टॉप सहित अन्य डिजाइनर कपड़े उपलब्ध हैं. कपड़ों का सेल भी लगाया गया है जिसमें 50% तक की छूट दी जा रही है. इस अवसर पर बादल मल खेमका, मोहनलाल अग्रवाल, लल्लू राम काउंटिया, जुगल किशोर अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे.