टॉपर टिप्स 4 असंपादित
नाम- कृष्णा कुमार आशीष माता-पिता- आशा देवी व बीरबल सिंह दसवीं में स्कोर- 10 सीजीपीएस्कूल -विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर कोर्स बुक पर ज्यादा फोकस करें मैंने दसवीं की पढ़ायी विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर से पूरी की. बोर्ड परीक्षा में मैंने 10 सीजीपीए स्कोर किया. वर्तमान में मैं विद्या भारती चिन्मया स्कूल, टेल्को से ग्यारहवीं […]
नाम- कृष्णा कुमार आशीष माता-पिता- आशा देवी व बीरबल सिंह दसवीं में स्कोर- 10 सीजीपीएस्कूल -विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर कोर्स बुक पर ज्यादा फोकस करें मैंने दसवीं की पढ़ायी विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर से पूरी की. बोर्ड परीक्षा में मैंने 10 सीजीपीए स्कोर किया. वर्तमान में मैं विद्या भारती चिन्मया स्कूल, टेल्को से ग्यारहवीं में पीसीएम सब्जेक्ट लेकर पढ़ायी कर रहा हूं. जहां तक बोर्ड एग्जाम की तैयारी की बात है तो मैंने दसवीं के दौरान एनसीइआरटी की किताबों पर ज्यादा फोकस किया. क्योंकि मुझे पता था इन किताबों को अच्छी तरह से पढ़ायी करने के बाद जरूर अच्छे मार्क्स आयेंगे. मेरा मेथ्स थोड़ा कमजोर था सो मैंने इस विषय की अधिक प्रैक्टिस की. यह स्कोरिंग सब्जेक्ट है. कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिन्हें पढ़ायी का मन नहीं रहते हुए भी वह किताब खोलकर बैठ जाते हैं यह सही नहीं है. इससे आपका समय भी जाया होगा और किताब की बातें समझ में भी नहीं आयेंगी. सो मेरी सलाह है कि जब मन करे तभी पढ़ायी करें.