11 मरीजों में मिले ओरल कैंसर के लक्षण ( फोटो है ) (फोटो अभी नहीं दिख रही है)
साकची : शिविर 312 लोगों की हुई दांतों की जांचजमशेदपुर. ईद-ए-मिलाद-उन- नबी के अवसर पर रविवार को साकची डीएम लाइब्रेरी के पास स्थित सहारा डेंटल क्लिनिक में आयोजित शिविर में डॉक्टर शादाब हसन ने 312 लोगों के दांतों की जांच की. सभी को नि:शुल्क दवा व पेस्ट दिया गया. जांच में 11 लोगों में ओरल […]
साकची : शिविर 312 लोगों की हुई दांतों की जांचजमशेदपुर. ईद-ए-मिलाद-उन- नबी के अवसर पर रविवार को साकची डीएम लाइब्रेरी के पास स्थित सहारा डेंटल क्लिनिक में आयोजित शिविर में डॉक्टर शादाब हसन ने 312 लोगों के दांतों की जांच की. सभी को नि:शुल्क दवा व पेस्ट दिया गया. जांच में 11 लोगों में ओरल कैंसर के लक्षण पाये गये.सभी को उचित इलाज कराने का निर्देश दिया गया. लोगों को कैंसर के कारण व इससे बचने के उपाय भी बताये. शिविर में शानदार हसन, नवीन सिंह, मुकेश, नेहाल खान आदि ने सक्रिय योगदान दिया.