40.94 करोड़ की लागत से बनेंगे 80 आंगनबाड़ी केंद्र भवन
-जिले में हैं 1722 आंगनबाड़ी केंद्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले में 4 करोड़, 94 लाख, 72 हजार की लागत से 80 आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनेंगे. सरकार ने राशि आवंटित कर दी है. पूरे राज्य में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए 7 करोड़, 97 लाख 26 हजार चार सौ रुपये आवंटित किये गये हैं.6 लाख 18 हजार की […]
-जिले में हैं 1722 आंगनबाड़ी केंद्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले में 4 करोड़, 94 लाख, 72 हजार की लागत से 80 आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनेंगे. सरकार ने राशि आवंटित कर दी है. पूरे राज्य में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए 7 करोड़, 97 लाख 26 हजार चार सौ रुपये आवंटित किये गये हैं.6 लाख 18 हजार की लागत से एक आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण होगा. समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का ने डीसी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है. डीसी को लिखे पत्र में सचिव ने कहा कि 13 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में पूरे राज्य में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए जनजातीय क्षेत्रीय उप योजना अंतर्गत 53, 98, 63, 200 रुपये एवं अन्य क्षेत्रीय उप योजना अंतर्गत 53, 98, 63, 200(कुल 1 अरब 7 करोड़ 97 लाख 26 हजार 4 सौ रुपये) का आवंटन दिया गया है.योजना की स्वीकृति मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति करेगी. उपायुक्त को आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए अपने स्तर से दस-दस योजना का पैकेज बना कर टेंडर आमंत्रित करने कहा गया है.पूर्वी सिंहभूम जिले में 80 आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ 94 लाख 72 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं.जिले में 1722 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिसमें से कई आंगनबाड़ी केंद्र भवन नहीं है और भाड़े के भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं.