फैशन एप्स – जेम्स सूट
ध्यान जाने लगा है जेम्स सूट पर मौसम में बदलाव के साथ ही सिटी का फैशन भी बदल चला है. अब कुछ दिनों में गर्मी शुरू हो जायेगी. ऐसे में गर्ल्स ने स्टाइलिश और गर्मी के अनुकूल ड्रेस खोजना शुरू कर दिया है. गर्ल्स की खोज उन्हें पहुंचा रही है जेम्स सूट के पास. जेम्स […]
ध्यान जाने लगा है जेम्स सूट पर मौसम में बदलाव के साथ ही सिटी का फैशन भी बदल चला है. अब कुछ दिनों में गर्मी शुरू हो जायेगी. ऐसे में गर्ल्स ने स्टाइलिश और गर्मी के अनुकूल ड्रेस खोजना शुरू कर दिया है. गर्ल्स की खोज उन्हें पहुंचा रही है जेम्स सूट के पास. जेम्स सूट को डोंगरी के नाम से भी जाना जाता है. इस ड्रेस की सबसे बड़ी खासियत है इसका लुक. ये एक तरह का वन पीस है जिसमें अपर और लोअर अटैच्ड हैं. शिफॉन की बनी इस ड्रेस में स्लीव्स अपेक्षाकृत छोटी होती हैं. अपर में सेंट्रल में बटन लगी हुई हैं. जबकि लोअर में क्रॉस पॉकेट दी गयी हैं. ये ड्रेस आपको हटकर लुक तो देती ही है साथ ही आरामदायक भी हैं. प्राइस – 975 रुपये खासियत – शिफॉन मेड, लूज फिटिंग, अपर और लोअर अटैच्ड, वनपीस