फैशन एप्स : कलरफुल मफलर

लेटेस्ट फैशन बने गये हैं कलरफुल मफलर बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना फैशन स्टेटमेंट के लिए हमेशा पॉपुलर रहे हैं. उनके फैशन को आज के युवा फॉलो करते हैं. अब मफलर को ही लीजिये. इन दिनों कलरफुल मफलर यंगस्टर्स के गले की शोभा बढ़ा रहे हैं. ये मफलर ठंड से तो बचाते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:03 PM

लेटेस्ट फैशन बने गये हैं कलरफुल मफलर बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना फैशन स्टेटमेंट के लिए हमेशा पॉपुलर रहे हैं. उनके फैशन को आज के युवा फॉलो करते हैं. अब मफलर को ही लीजिये. इन दिनों कलरफुल मफलर यंगस्टर्स के गले की शोभा बढ़ा रहे हैं. ये मफलर ठंड से तो बचाते ही हैं साथ ही आपके फैशन की जरूरत को भी पूरा करते हैं. इन कलरफुल मफलर को अलग-अलग तरीके से गले में लपेट कर चलना लेटेस्ट फैशन है. ऐसे मफलर हर रंग की ड्रेस के साथ मैच भी हो जाते हैं. वैसे तो आप इन मफलर को किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं लेकिन इन्हें अगर ब्लेजर के साथ सिंगल नॉट में बांधकर पहना जाये तो ये काफी अच्छा लुक देते हैं. प्राइस – 150 रुपये से शुरू खासियत – वूलेन मैटेरियल, कलरफुल, हर ड्रेस के साथ मैचिंग