जेएचआरसी की सभी कमेटी भंग (फोटो उमा 7,8)
संवाददाता, जमशेदपुर : साकची कालीमाटी स्थित होटल सिद्धू के पास रविवार को जेएचआरसी के सदस्यों की एक बैठक हुई. जिसमें जेएचआरसी की महानगर, जिला व नगर कमेटी,महिला सेल, कानूनी सलाहकार कोषांग तथा सभी प्रकोष्ठों को भंग करने का निर्णय लिया गया. केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि एक माह के अंदर सभी कमेटी का […]
संवाददाता, जमशेदपुर : साकची कालीमाटी स्थित होटल सिद्धू के पास रविवार को जेएचआरसी के सदस्यों की एक बैठक हुई. जिसमें जेएचआरसी की महानगर, जिला व नगर कमेटी,महिला सेल, कानूनी सलाहकार कोषांग तथा सभी प्रकोष्ठों को भंग करने का निर्णय लिया गया. केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि एक माह के अंदर सभी कमेटी का गठन कर लिया जायेगा. इसके लिए 10 जनवरी से 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संस्था किसी एक स्लम एरिया को गोद लेकर उसके लिए काम करेगी इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में बेटी बचाओ अभियान, जेलों व थाना का निरीक्षण, घरेलू हिंसा एवं यौन उत्पीड़न के लिए जागरूकता अभियान सहित अन्य कई अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान मुख्य रूप से रिया बनर्जी, गुणागार आर सी प्रधान, रिया, निभा शुक्ला, गुंजन, रागिनी, अभिजीत, किशोर, आर के दास, जगन्नाथ महंती, पुनीत झा, सतीश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.