हुनर व कौशल से आयेगी आत्मनिर्भरता : विद्युत वरण ( फोटो डीएस 1 एवं 2

-सारजामदा-शंकरपुर में महिला श्रमिकों के सशक्तीकरण पर चार दिवसीय शिविर का शुभारंभसंवाददाता, जमशेदपुर केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड और जिला परिषद मध्य जमशेदपुर की ओर से महिला श्रमिकों के लिए चार दिवसीय सशक्तीकरण शिविर व डायरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर योजना का शुभारंभ किया गया. शंकरपुर प्राथमिक विद्यालय प्रांगण (परसुडीह क्षेत्र) स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर आयोजित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 8:03 PM

-सारजामदा-शंकरपुर में महिला श्रमिकों के सशक्तीकरण पर चार दिवसीय शिविर का शुभारंभसंवाददाता, जमशेदपुर केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड और जिला परिषद मध्य जमशेदपुर की ओर से महिला श्रमिकों के लिए चार दिवसीय सशक्तीकरण शिविर व डायरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर योजना का शुभारंभ किया गया. शंकरपुर प्राथमिक विद्यालय प्रांगण (परसुडीह क्षेत्र) स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर आयोजित किया गया. शिविर का शुभारंभ सांसद विद्युतवरण महतो, विशिष्ट अतिथि डा. बीके दूबे, पार्षद राजकुमार सिंह, एएन तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि हुनर और कौशल के जरिये खुद का और समाज व राष्ट्र का विकास किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि डायरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर पद्धति के जरिये अनुदान की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जाती है. विशिष्ट अतिथि पार्षद राजकुमार सिंह ने कहा कि महिला श्रमिक प्रशिक्षण और कौशल विकास के जरिये आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त कर सकती हैं. मौके पर शिक्षा अधिकारी सह कार्यक्रम प्रभारी पशुपति नाथ साह ने डायरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर योजना के बारे में जानकारी दी. ज्ञात हो कि पेट्रोलियम मंत्रालय के बाद श्रम एवं नियोजन मंत्रालय ने इसे लागू किया है. शिविर में सोपोडेरा, शंकरपुर, सारजामदा की 40 महिला श्रमिकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुखिया झुरमनी किस्कू, अन्नु कर्मकार, सुमी केराई, पद्मा पाहन, गीता मुर्मू, अनिल केराई, नंदनी कर्मकार, मोनिका कुमारी योगदान दे रहे हैं.