साहित्यकार बैजनाथ सोरेन की पुण्यतिथि आज
जमशेदपुर. संताली साहित्य-भाषा एवं समाज को नया आयाम देने वाले स्व. बैजनाथ सोरेन की पांचवीं पुण्यतिथि सोमवार को मनेगी. 5 जनवरी 2004 को उनका निधन हुआ था. वे हमेशा आदिवासियों के सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए प्रत्यनशील रहे. साथ ही संताली भाषा आंदोलन एवं ओल चिकि लिपि का हिमायती रहे. सोमवार को बागबेड़ा […]
जमशेदपुर. संताली साहित्य-भाषा एवं समाज को नया आयाम देने वाले स्व. बैजनाथ सोरेन की पांचवीं पुण्यतिथि सोमवार को मनेगी. 5 जनवरी 2004 को उनका निधन हुआ था. वे हमेशा आदिवासियों के सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए प्रत्यनशील रहे. साथ ही संताली भाषा आंदोलन एवं ओल चिकि लिपि का हिमायती रहे. सोमवार को बागबेड़ा क्षेत्र के काचा गांव में संताल समाज के लोग श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.