कदमा थाना के एएसआइ की हार्ट अटैक से मौत(फोटो : मनमोहन का )

संवाददाता, जमशेदपुर कदमा थाना में पदस्थापित एएसआइ अरुण कुमार सिंह (58) की शनिवार रात टीएमएच ले जाने के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. कदमा थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि शनिवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 10:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर कदमा थाना में पदस्थापित एएसआइ अरुण कुमार सिंह (58) की शनिवार रात टीएमएच ले जाने के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. कदमा थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि शनिवार की रात करीब 1.30 बजे अरुण कुमार सिंह के सीने में तेज का दर्ज हुआ. वह थाना में रखे सोफे पर गिर गये. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एएसआइ अरुण कुमार सिंह पटना के पियरिया गांव के रहने वाले थे. पिछले करीब एक वर्ष से यहां कार्यरत थे. इससे पूर्व वह लोहरदगा में पदस्थापित थे. कदमा थाना के सिपाही ने बताया कि वह डायबिटीज के मरीज थे. श्री सिंह के परिवार के लोगों को इसकी सूचना दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version