जयंती पर याद किये गये जयशंकर प्रसाद, जैनेंद्र (फोटो आयी होगी)

(फोटो आयी होगी)तुलसी भवन की कथा गोष्ठी में पढ़ी गयीं कहानियांजमशेदपुर : सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन में रविवार को आयोजित मासिक कथा गोष्ठी में जयशंकर प्रसाद एवं जैनेंद्र कुमार को उनकी जयंती पर याद किया गया, जबकि साहित्यकारों ने अपनी कहानियां सुनायीं. इससे पूर्व मानद महासचिव डॉ नर्मदेश्वर पांडेय ने जैनेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:03 PM

(फोटो आयी होगी)तुलसी भवन की कथा गोष्ठी में पढ़ी गयीं कहानियांजमशेदपुर : सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन में रविवार को आयोजित मासिक कथा गोष्ठी में जयशंकर प्रसाद एवं जैनेंद्र कुमार को उनकी जयंती पर याद किया गया, जबकि साहित्यकारों ने अपनी कहानियां सुनायीं. इससे पूर्व मानद महासचिव डॉ नर्मदेश्वर पांडेय ने जैनेंद्र कुमार एवं जयशंकर प्रसाद के जीवन एवं उनके रचना धर्म पर प्रकाश डाला. सभाध्यक्ष डॉ बच्चन पाठक सलिल ने जयशंकर प्रसाद की संस्कृत निष्ठा एवं भारतीय जीवन दर्शन के प्रति समर्पण की सराहना की. कार्यक्रम के दूसरे चरण में अरुण अलबेला, मनोज आजिज, कैलाशनाथ गाजीपुरी, वीरेंद्र कुमार मिश्र, अमित रंजन पांडेय, डॉ मीरा झा, कृष्णानंद पांडेय कृष्णशैव, श्रीराम पांडेय भार्गव, रंजन भुइयां, डॉ नरेंद्र कुमार सिंह, रक्ष्मीरानी लाल आदि ने अपनी कहानियां सुनायीं, जिन पर चर्चा भी की गयी. इस गोष्ठी में अजय कुमार ओझा, वरुण प्रभात, अरुण कुमार अरुणेंदु, उमेश चतुर्वेदी, अरविंद विद्रोही, भंजदेव देवेंद्र कुमार , जीसी लाल आदि सहित अनेक साहित्य प्रेमी भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version