तीन इमरजेंसी व चार प्रसव के लिए भरती

सदर अस्पताल : चिकित्सकों ने पूर्ववत किया मरीजों का इलाजसंवाददाता, जमशेदपुर खासमहल स्थित सदर अस्पताल में दो दिनों तक अस्त-व्यस्त माहौल के बाद रविवार को अस्पताल का कामकाज सामान्य तरीके से चला. इमरजेंसी में डॉक्टरों ने पूर्व की भांति मरीजों को देखा. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नकुल चौधरी ने बताया कि रविवार को डॉक्टरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 1:03 AM

सदर अस्पताल : चिकित्सकों ने पूर्ववत किया मरीजों का इलाजसंवाददाता, जमशेदपुर खासमहल स्थित सदर अस्पताल में दो दिनों तक अस्त-व्यस्त माहौल के बाद रविवार को अस्पताल का कामकाज सामान्य तरीके से चला. इमरजेंसी में डॉक्टरों ने पूर्व की भांति मरीजों को देखा. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नकुल चौधरी ने बताया कि रविवार को डॉक्टरों ने तीन इमरजेंसी व चार प्रसव के लिए आयी महिलाओं को भरती लिया. उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल में पहले से भी जो मरीज भरती हैं उनका इलाज चल रहा है. दो दिनों से प्रतिनियुक्त डॉक्टरों, नर्स व अन्य स्टाफ को अपने नियुक्त जगहों पर जाने के आदेश के बाद अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गयी थी. स्वास्थ्य सचिव द्वारा प्रतिनियुक्त को यथावत रहने का निर्देश देने के बाद स्थिति सामान्य हुई.

Next Article

Exit mobile version