टाटा स्टीलकर्मी को ट्रक ने कुचला
जमशेदपुर : टाटा स्टील के एलडी-टू कर्मचारी अविनाश कुमार निर्मल की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि उनके साथी अशोक कुमार प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों स्कूटी से ए शिफ्ट में साथ-साथ डयूटी जा रहे थे. श्रीप्रसाद का टीएमएच में इलाज चल रहा है. घटना सुबह करीब पांच बजे […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के एलडी-टू कर्मचारी अविनाश कुमार निर्मल की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि उनके साथी अशोक कुमार प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों स्कूटी से ए शिफ्ट में साथ-साथ डयूटी जा रहे थे. श्रीप्रसाद का टीएमएच में इलाज चल रहा है. घटना सुबह करीब पांच बजे की है. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक व स्कूटी को जब्त कर लिया है. अविनाश विद्यापति नगर अशोक पथ के मंदिर के पास रहते थे. अविनाश मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले के परबता थाना के राका गांव के रहनेवाले थे. सूचना पाकर टाटा वर्कर्स यूनियन के कई पदाधिकारी अविनाश के घर पर गये और उनके पिता को ढाढ़स बंधाया.
दोनों को टीएमएच भेजा. दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने दोनों को टीएमएच भेजा. अविनाश के सिर में गंभीर चोट आयी थी. इलाज के दौरान उनके सिर का सिटी स्केन भी किया गया. लेकिन नौ बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं साथी एके प्रसाद के हाथ और पैर में गंभीर रूप से चोट है. उनका इलाज चल रहा है. इस संबंध में सिदगोड़ा थाना में मृतक के पिता महेश पोद्दार ने ट्रक चालक पर मामला दर्ज कराया है. उनके पिता बारीडीह गल्र्स हाइस्कूल के रिटायर शिक्षक हैं.
समाचार लिखे जाने तक घटना की सूचना मां, पत्नी शांता व बहन को नहीं दी गयी थी. घर में महिलाओं को केवल इतना बताया गया कि वह घायल हैं. साथ ही आइसीयू में भरती है. जानकारी के मुताबिक इसके बाद उनकी पत्नी पूजा करने गयी, तो घरवालों ने उसे पूजा करने से रोका और उसे लेकर टीएमएच की आइसीयू के पास ले गये. उन्हें बताया गया कि इसी में अविनाश भरती है.