उलीडीह में बस एजेंट की हत्या
जमशेदपुर : मानगो (उलीडीह) थाना अंतर्गत उलीडीह शर्मा लाइन आशीर्वाद नगर निवासी सुरेंद्र सिंह (55) की अपराधियों ने रविवार की रात घर में घुस कर हत्या कर दी. अपराधियों ने सिर में गोली मारी. सुरेंद्र सिंह बस एजेंट का काम करते थे. इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. देर […]
जमशेदपुर : मानगो (उलीडीह) थाना अंतर्गत उलीडीह शर्मा लाइन आशीर्वाद नगर निवासी सुरेंद्र सिंह (55) की अपराधियों ने रविवार की रात घर में घुस कर हत्या कर दी. अपराधियों ने सिर में गोली मारी. सुरेंद्र सिंह बस एजेंट का काम करते थे. इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. देर रात तक पुलिस पूछताछ कर रही थी.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविवार की रात करीब नौ बजे सुरेंद्र सिंह के आवास पर लगभग बीस-पच्चीस की संख्या में आये युवकों ने दरवाजा खटखटाया. उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला. इस बीच सुरेंद्र सिंह भी पीछे से पहुंच गये. सुरेंद्र सिंह को देखते ही अपराधी धक्का-मुक्की करने लगे. बाद में अपराधियों ने उन्हें पिस्तौल सटा कर गोली मार दी. गोली उनके सिर में लगी. इस दौरान अपराधियों ने सुरेंद्र सिंह के आवास पर पथराव भी किया. परिजन सुरेंद्र सिंह को एमजीएम अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुरेंद्र सिंह शनिवार को ही बिहार स्थित अपने गांव से लौटे थे. पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है.