खैरबनी कचरा प्लांट: भू-अजर्न के लिए ग्राम सभा पांच को

जमशेदपुर: जमशेदपुर अरबन एग्लोमेरेशन के तहत खैरबनी में प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के लिए चार एकड़ से ज्यादा रैयती जमीन का भू-अजर्न होना है. पेसा कानून के तहत भू अजर्न की कार्रवाई के लिए पांच अगस्त को सामुटोला सामुदायिक भवन में ग्राम सभा आयोजित की जायेगी. खैरबनी में लगभग 36 एकड़ जमीन पर बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 9:33 AM

जमशेदपुर: जमशेदपुर अरबन एग्लोमेरेशन के तहत खैरबनी में प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के लिए चार एकड़ से ज्यादा रैयती जमीन का भू-अजर्न होना है. पेसा कानून के तहत भू अजर्न की कार्रवाई के लिए पांच अगस्त को सामुटोला सामुदायिक भवन में ग्राम सभा आयोजित की जायेगी.

खैरबनी में लगभग 36 एकड़ जमीन पर बन रहे कचरा प्लांट के बीच में लगभग चार एकड़ रैयती जमीन है.

एसडब्ल्यूटीपी एवं लैड फील साइट हेतु रैयती जमीन के भू अजर्न के लिए डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एडीसी गणोश कुमार,जिला भू अजर्न पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने ग्राम सभा की तिथि तय की है. अंचलाधिकारी प्रभात भूषण की देखरेख में 5 अगस्त को दिन के 11 बजे से सामुटोला सामुदायिक भवन में ग्राम सभा होगी.

Next Article

Exit mobile version