कांचा में स्थापित होगी बैजनाथ सोरेन की प्रतिमा (फोटो ऋषि-1)

-11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचीं विधायक मेनका सरदार ने की घोषणा (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर कांचा गांव में संताली साहित्यकार स्व. बैजनाथ सोरेन की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. उक्त घोषणा पोटका की विधायक मेनका सरदार ने की. वह सोमवार को स्व. सोरेन की 11वीं पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव कांचा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 6:03 PM

-11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचीं विधायक मेनका सरदार ने की घोषणा (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर कांचा गांव में संताली साहित्यकार स्व. बैजनाथ सोरेन की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. उक्त घोषणा पोटका की विधायक मेनका सरदार ने की. वह सोमवार को स्व. सोरेन की 11वीं पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव कांचा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं. इस मौके विशिष्ट अतिथि घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू, इंटरनेशनल संताल काउंसिल के डीसी मुर्मू, कुमार चंद्र मार्डी एवं फागू सोरेन मौजूद थे. मेनका सरदार ने कहा कि बैजनाथ सोरेन आदिवासियों के सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए प्रत्यनशील रहे. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. इस अवसर पर भगीरथी सोरेन, दिलबहादुर, रमेश हांसदा, राजाराम हांसदा, बहादुर किस्कू, खुदीराम मुर्मू, रमेश पांडेय, नरसिंह मुर्मू, केसी मुर्मू, विरोद हांसदा, डा. इंद्रजीत गोराइ, शंकर महतो, साकरो हांसदा, सुंदरमोहन सोरेन, बोडो सोरेन, हिकिम सोरेन, बिजो सोरेन, रायमुनी सोरेन, करमी सोरेन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version