24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज से

बड़बिल. विकास महल परिषद में मंगलवार से चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ 9 जनवरी तक चलेगा. आयोजन में हजारों की संख्या में क्योंझर जिला से गायत्री परिवार के सदस्य शामिल होंगे. आयोजन की सूचना सोमवार को माइक से पूरे क्षेत्र में की गयी. आज सुबह 9 बजे विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:03 PM

बड़बिल. विकास महल परिषद में मंगलवार से चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ 9 जनवरी तक चलेगा. आयोजन में हजारों की संख्या में क्योंझर जिला से गायत्री परिवार के सदस्य शामिल होंगे. आयोजन की सूचना सोमवार को माइक से पूरे क्षेत्र में की गयी. आज सुबह 9 बजे विकास महल से लाल पार्क के निकट स्थित मौसी मा मंदिर तक लगभग 15 सौ गायत्री परिवार की महिलाएं कलशयात्रा निकालेंगी. —-आधार : लगी रही लाइन, नहीं आया कोई फोटो- 5 बडिबल -1 धरने पर आधार फोटोग्राफर, 5 बडिबल-2 आधार कार्ड बनाने के लिए कतार में खडे लोग बड़बिल. नगरपालिका क्षेत्र के हर एक वार्ड में लोग आधार कार्ड के लिए परेशान है तो दूसरी तरफ जब कार्ड बनने का समय आया तो लोग एजेंसी के कर्मचारी ही नहीं आते. सोमवार की सुबह से ही आधार के लिए लंबी लाइन लगी थी. यहां कुल सात वार्ड 9 से 15 के लोग कतार में लगे थे. लेकिन फोटोग्राफर नहीं आये. बताया जा रहा है कि तीन माह से फोटोग्राफरों को वेतन ही नहीं मिला है जिसके कारण वे धरना पर है. उधर फोटोग्राफरों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनको तीन महीने का वेतन भुगतान नहीं होता वो काम पर नहीं लौटेंगे. —–टाटा स्पंज : 25 जनवरी को कंज्यूमर को-ऑपरेटिव का चुाव बड़बिल बिलाईपदा स्थित टाटा स्पंज आयरन लिमिटेड की कंज्यूमर को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव 25 जनवरी को होने जा रहा है. सोमवार को चुनाव अधिकारी निहार रंजन मिश्रा ने टाटा स्पंज पहुंचे थे .चुनाव के लिए 3 जनवरी को नामांकन दाखिल किया गया और नामों की घोषणा सात जनवरी को की जायेगी. टाटा स्पंज कंज्यूमर को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव 10 वषार्े के बाद हो रहा है. इससे पूर्व चुनाव 2004 में हुआ था

Next Article

Exit mobile version