सोनारी में 23.75 लाख की जालसाजी, मामला दर्ज (संपादित)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी थाना में 23.75 लाख रुपये की जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है. टैंक रोड कदमा उलियान निवासी अनुराधा झा के बयान पर सोनारी वेस्ट ले आउट के रहने वाले श्यामाकांत ठाकुर के खिलाफ जालसाजी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 20 जून 14 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 9:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी थाना में 23.75 लाख रुपये की जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है. टैंक रोड कदमा उलियान निवासी अनुराधा झा के बयान पर सोनारी वेस्ट ले आउट के रहने वाले श्यामाकांत ठाकुर के खिलाफ जालसाजी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 20 जून 14 को अनुराधा से श्यामाकांत ने सोनारी स्थित एक भवन के मॉडिफिकेशन करने की बात कहते हुए 23.75 लाख रुपये दोस्ताना लोन लिया था. दो माह के अंदर रुपये नहीं लौटाये गये. बाद में शिकायतवाद कोर्ट में दर्ज करायी गयी.रुपये वापस मांगने पर मिल रही है धमकीजमशेदपुर. टुइलाडुंगरी बी ब्लॉक लाइन नंबर 12 निवासी हरजीत सिंह को बकाया राशि मांगने पर धमकी मिल रही है. हरजीत सिंह के बयान पर कोर्ट के आदेश पर बिरसानगर जोन 6बी निवासी अमरजीत सिंह के खिलाफ अमानत में ख्यानत करने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. दोनों के बीच 40 हजार रुपये का लेन देन हुआ था.

Next Article

Exit mobile version