सोनारी से कार की चोरी (संपादित)
जमशेदपुर. सोनारी आदर्शनगर के चौथे फेज में रहने वाले शिशिर कुमार झा के गैराज का ताला तोड़कर चोरों ने आइ-20 कार (जेएच05एजे-7126) की चोरी कर ली. वहीं पर खड़ी एक सेंट्रो कार से चोरों ने म्यूजिक सिस्टम की चोरी कर ली. दोनों घटना के संबंध में सोनारी थाना में शिशिर कुमार के बयान पर अज्ञात […]
जमशेदपुर. सोनारी आदर्शनगर के चौथे फेज में रहने वाले शिशिर कुमार झा के गैराज का ताला तोड़कर चोरों ने आइ-20 कार (जेएच05एजे-7126) की चोरी कर ली. वहीं पर खड़ी एक सेंट्रो कार से चोरों ने म्यूजिक सिस्टम की चोरी कर ली. दोनों घटना के संबंध में सोनारी थाना में शिशिर कुमार के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.———जमशेदपुर हाई स्कूल से सामानों की चोरीजमशेदपुर. धातकीडीह स्थित जमशेदपुर हाई स्कूल में कार्यालय व लाइब्रेरी का दरवाजा तोड़कर चोरों ने कई सामानों की चोरी कर ली. घटना 27 दिसंबर से लेकर एक जनवरी के बीच की है. दो जनवरी को कार्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापक अवधेश प्रसाद को घटना की जानकारी हुई. इस बाबत अवधेश प्रसाद के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. चोर स्कूल से पुराना कंप्यूटर, पुराना पंखा, बिजली का अन्य सामान, ग्लोब तथा डेकची ले गये.