झारखंड आंदोलनकारियों की पहचान 6 व 7 जनवरी को (संपादित)
जमशेदपुर प्रखंड में होगी कागजातों की जांच जमशेदपुर. जमशेदपुर प्रखंड में 6 व 7 जनवरी को झारखंड आंदोलनकारियों की पहचान की जायेगी. बीडीओ व सीओ समेत अन्य पदाधिकारी 300 आंदोलनकारियों के कागजात की जांच करेंगे. झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के सदस्य इस कार्य में पदाधिकारियों का सहयोग करेंगे जिससे सही आंदोलनकारी का चयन हो सके. मोर्चा […]
जमशेदपुर प्रखंड में होगी कागजातों की जांच जमशेदपुर. जमशेदपुर प्रखंड में 6 व 7 जनवरी को झारखंड आंदोलनकारियों की पहचान की जायेगी. बीडीओ व सीओ समेत अन्य पदाधिकारी 300 आंदोलनकारियों के कागजात की जांच करेंगे. झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के सदस्य इस कार्य में पदाधिकारियों का सहयोग करेंगे जिससे सही आंदोलनकारी का चयन हो सके. मोर्चा के संयोजक डेमका सोय ने बताया कि झारखंड आंदोलनकारियों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित करने के लिए आंदोलनकारियों को चिह्नित करने का कार्य अंतिम दौर में पहुंच चुका है. झारखंड सरकार के गृह विभाग की अधिसूचना (संख्या-2570, दिनांक 31 मई 2012) के आधार पर आंदोलनकारियों को चिह्नित करने के लिए आयोग का गठन किया गया है. आयोग द्वारा पूरे राज्य में 12 हजार से अधिक आंदोलनकारियों को चिह्नित किया जा चुका है. इस क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर प्रखंड में 300 आंदोलनकारियों का कागजात जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि वैसे आंदोलनकारी जिन पर किसी तरह का केस-मुकदमा नहीं हुआ है तथा वे अपना आवेदन आयोग को भेज चुके हैं. उनसे जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में पहचान पत्र, आधार कार्ड व पहचान संबंधी अन्य कागजात लेकर पहुंचने की अपील की गयी है. इस संबंध में आंदोलनकारियों की एक बैठक हुई. जिसमें गणेश मुर्मू, लखी हेंब्रम, लाखो हेंब्रम, पीरु हेंब्रम, शिवा बेसरा, अंकुरा लेयांगी, एलेस्टर बोदरा, बीर सिंह बोदरा, चैतन बेसरा, नंदा पात्रो, महादेव मुर्मू, चट्टान सुरीन व अन्य उपस्थित थे.