सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को नहीं मिला यूनिफॉर्म
– बदल गया कैलेंडर, नहीं बदली तकदीर- फंड नहीं मिलने के कारण बढ़ी परेशानी संवाददाता, जमशेदपुर साल बदल गया. कैलेंडर बदल गये. सरकार भी बदल गयी, लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की तकदीर नहीं बदली. जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को अब तक यूनिफॉर्म नहीं मिला है. इसके लिए जिला […]
– बदल गया कैलेंडर, नहीं बदली तकदीर- फंड नहीं मिलने के कारण बढ़ी परेशानी संवाददाता, जमशेदपुर साल बदल गया. कैलेंडर बदल गये. सरकार भी बदल गयी, लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की तकदीर नहीं बदली. जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को अब तक यूनिफॉर्म नहीं मिला है. इसके लिए जिला शिक्षा परियोजना के तहत सभी स्कूलों को फंड रिलीज किया जाना था, लेकिन परियोजना के तहत जिले को फंड नहीं दिया गया. पूर्व में बताया गया कि सभी स्कूली बच्चों को दो सेट यूनिफॉर्म दिये जायेंगे. यूनिफॉर्म दिये जाने के लिए एसएमसी को खरीदारी से लेकर तमाम नाप लेकर सिलवाने तक की जिम्मेवारी दी गयी थी. इसके लिए सारा कुछ तय कर लिया गया, लेकिन सरकार की ओर से जनवरी में भी इस मद में पैसा नहीं दिया गया. इससे इस साल भी बच्चों को यूनिफॉर्म मिलने पर सस्पेंस है. इसे लेकर एडीपीओ प्रकाश कुमार ने कहा कि फंड नहीं मिल पाने की वजह से ही बच्चों को अब तक यूनिफॉर्म नहीं मिल पाया है. फंड मिलते ही तत्काल उसे निजी स्कूलों के बीच बांट दिया जायेगा. इधर, फंड के अभाव में पारा शिक्षकों को अक्तूबर के बाद से वेतन भी नहीं दिया गया है. इसे लेकर विभागीय स्तर पर पत्राचार किये जा रहे हैं.