बांग्ला भाषा को मिले उचित सम्मान : जयंत दे

संंवाददाता. जमशेदपुर झारखंड बांग्ला भाषा मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सह अधिवक्ता जयंत दे ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झारखंड की नयी सरकार से राज्य की जनता को काफी उम्मीदें हैं. बंगभाषियों की मांग है कि झारखंड के स्कूलों में बांग्ला भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति की जाये. स्कूलों में बांग्ला भाषा की किताबें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 9:03 PM

संंवाददाता. जमशेदपुर झारखंड बांग्ला भाषा मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सह अधिवक्ता जयंत दे ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झारखंड की नयी सरकार से राज्य की जनता को काफी उम्मीदें हैं. बंगभाषियों की मांग है कि झारखंड के स्कूलों में बांग्ला भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति की जाये. स्कूलों में बांग्ला भाषा की किताबें उपलब्ध हो. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि नयी सरकार बंगभाषियों की मांग पूरी करेगी.