रेड क्रॉस : 298 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन (फोटो रेड क्रॉस)

संवाददाता, जमशेदपुर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में राममनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा आयोजित 380वें नेत्र ज्योति महायज्ञ में तीसरे दिन 298 रोगियों का ऑपरेशन हुआ. नेत्र चिकित्सक डॉ बीपी सिंह, ड़ॉ जेएस बेदी, डॉ सुशील बाजोरिया तथा ड़ॉ पूनम सिंह के नेतृत्व में 30 सदस्यीय टीम ने ऑपरेशन किया. पहले दो सत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 9:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में राममनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा आयोजित 380वें नेत्र ज्योति महायज्ञ में तीसरे दिन 298 रोगियों का ऑपरेशन हुआ. नेत्र चिकित्सक डॉ बीपी सिंह, ड़ॉ जेएस बेदी, डॉ सुशील बाजोरिया तथा ड़ॉ पूनम सिंह के नेतृत्व में 30 सदस्यीय टीम ने ऑपरेशन किया. पहले दो सत्रों में ऑपरेशन किये 160 नेत्र रोगियों की पट्टी खोली गयी तथा उन्हें चश्मा व दवा प्रदान कर विदा किया गया. अंतिम दो सत्र में 138 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया गया. 6 जनवरी को अपराह्न दो बजे शिविर के संपूर्णता समारोह में रेड क्रॉस पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष सह उपायुक्त डॉ़ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा, जिसमें सम्मानित अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, एडीसी सुनील कुमार, टाटा पिगमेंटस के प्रबंध निदेशक श्री प्रकाश सरोडे, समाजसेवी चन्दूलाल भालोटिया तथा रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष सह एसडीओ प्रेमरंजन उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version