बीएसएनएल पेंशनर्स एसो का अधिवेशन कल (संपादित)

माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगा आयोजनजमशेदपुर. ऑल इंडिया बीएसएनएल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, झारखंड सर्किल एवं जमशेदपुर डिस्ट्रक्टि ब्रांच का द्वितीय अधिवेशन आगामी बुधवार 7 जनवरी को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. अधिवेशन में जमशेदपुर के अलावा झारखंड के कोने-कोने से बीएसएनएल के पेंशनर भाग लेंगे, जबकि केंद्रीय हेडक्वार्टर से अध्यक्ष पीएस रमनकुट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:03 PM

माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगा आयोजनजमशेदपुर. ऑल इंडिया बीएसएनएल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, झारखंड सर्किल एवं जमशेदपुर डिस्ट्रक्टि ब्रांच का द्वितीय अधिवेशन आगामी बुधवार 7 जनवरी को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. अधिवेशन में जमशेदपुर के अलावा झारखंड के कोने-कोने से बीएसएनएल के पेंशनर भाग लेंगे, जबकि केंद्रीय हेडक्वार्टर से अध्यक्ष पीएस रमनकुट्टी एवं संगठन सचिव के मुथियालु भी भाग लेंगे. प्रात: 7:00 बजे से आरंभ होनेवाले उक्त अधिवेशन का श्री रमनकुट्टी उद्घाटन करेंगे, जबकि झारखंड सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक लाभ सिंह मुख्य अतिथि, वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह, रांची के सीसीए निरंजन कुमार, वरीय डाक अधीक्षक एन सरकार, एसबीआइ के एजीएम ए पराशर विशिष्ट अतिथि होंगे. अपराह्न 3:00 बजे से खुला अधिवेशन आरंभ होगा.

Next Article

Exit mobile version