स्लग : मिलानी का वार्षिकोत्सव, बही काव्य की धारा
हेडिंग : स्वास्तिका बनर्जी ओवर ऑल चैंपियनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मिलानी के वार्षिकोत्सव के मौके पर सोमवार को कविता पाठ प्रतियोगिता हुई. इसमें ग्रुप ए, बी, सी और डी के 60 प्रतिभागी ने भाग लिया. मौके पर जज की भूमिका में सुजित बनर्जी,सदाशिव राय, अर्पिता दास्तिदार उपस्थित रहे. इस दौरान कवि गुरु रचित तालगाछ कविता […]
हेडिंग : स्वास्तिका बनर्जी ओवर ऑल चैंपियनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मिलानी के वार्षिकोत्सव के मौके पर सोमवार को कविता पाठ प्रतियोगिता हुई. इसमें ग्रुप ए, बी, सी और डी के 60 प्रतिभागी ने भाग लिया. मौके पर जज की भूमिका में सुजित बनर्जी,सदाशिव राय, अर्पिता दास्तिदार उपस्थित रहे. इस दौरान कवि गुरु रचित तालगाछ कविता – तालगाछ एक पाये दाडि़ये, सब गाछ छाडि़ये. उकी मारे आकाशे…., सुकांत भट्टाचार्य की कविता एकटि मोरोगेर काहिनी – एकटि मोरोग हॉटात आश्रय पेये गेलो बिराट प्रसादेर एक कोने …, के साथ-साथ सुकुमार राय की बोंमा गोड़ेर राजा, हुको मुखो हैंगला, रवींद्रनाथ ठाकुर रचित झड़ेर दिने जैसी कविताओं का पाठ हुआ. ओवर ऑल चैंपियन – स्वास्तिका बनर्जी विनर ग्रुप एप्रथम- श्रेया जोयारदार ग्रुप बीप्रथम- बिंसती दत्ताद्वितीय- तृषा दत्तातृतीय-सुमना मंडलग्रुप सी प्रथम- स्वास्तिका बनर्जीद्वितीय – श्रेया पाल तृतीय- दीपा चक्रवर्तीग्रुप डी प्रथम- अभिरानिल बनर्जी, इंद्राणी कर्मकारद्वितीय – शतरूपा चक्रवर्ती, श्रीजा अधिकारीतृतीय- मामणि कर्मकार, सुचेतना मंडल