‘भक्त का ख्याल रखते हैं भगवान’लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर भगवान सच्चे भक्त का बहुत ख्याल रखते हैं. इसका मार्मिक वर्णन बाल ब्यास पाखी ने किया. वे तीन दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन सोमवार को साकची स्थित अग्रसेन भवन में प्रवचन कर रहे थे. उन्होंने नानी बाई रो मायरो और श्रीकृष्ण व भक्त नरसी मेहता की कथा सुनायी. प्रस्तुत की गयी झांकी उन्होंने कहा कि नरसी मेहता ने भगवान के सामने बेटी नानीबाई की ससुराल से मायरा भरने की खबर को भगवान के चरणों में समर्पित कर दी और निश्चिंत हो गये. दूसरी तरफ नानी बाई के ससुराल वाले उन्हें ताना देने लगे कि उनका पिता तो गरीब है. वह कहां से मायरा भरने के लिए लाखों रुपये जुटा पायेंगे. पाखी की संगीतमय प्रस्तुति ने सभी को द्रवित कर दिया. कथा में कोलकाता से आयी प्रीति शर्मा की टीम के कलाकारों ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत की, जबकि कोलकाता की ही मनीष शर्मा की टीम ने वाद्य यंत्रों से झांकी को और आकर्षक बना दिया. मंगलवार को कथा का अंतिम दिन है. भगवान स्वयं नानीबाई का मायरा भरने के लिए उसकी ससुराल पहुंचेंगे. कथा की विधिवत समाप्ति होगी. कथा के आयोजन में रानी सती सेवा संघ की महिलाओं के अतिरिक्त नरेश कांवटिया, श्याम खंडेलवाल, सुरेश लोधा, कैलाश सरायवाला, संतोष तुलस्यान, राजू संघी आदि ने अहम भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्गल : आज अग्रसेन भवन में कथा का अंतिम दिन, जुटेंगे श्रद्धालु
‘भक्त का ख्याल रखते हैं भगवान’लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर भगवान सच्चे भक्त का बहुत ख्याल रखते हैं. इसका मार्मिक वर्णन बाल ब्यास पाखी ने किया. वे तीन दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन सोमवार को साकची स्थित अग्रसेन भवन में प्रवचन कर रहे थे. उन्होंने नानी बाई रो मायरो और श्रीकृष्ण व भक्त नरसी मेहता की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement