भगवान दास की तलाश में पुलिस टीम बिहार गयी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो पोस्ट ऑफिस रोड, बैकुंठनगर के उद्यमी भगवान दास की तलाश में जिला पुलिस की एक टीम बिहार गयी है. खबर है कि वहां पुलिस को कोई खास सुराग नहीं मिला है. इधर एसएसपी एवी होमकर के नेतृत्व में गठित टीम ने मानगो थाना में भगवान दास के मोबाइल डिटेल को खंगाला. पुलिस […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो पोस्ट ऑफिस रोड, बैकुंठनगर के उद्यमी भगवान दास की तलाश में जिला पुलिस की एक टीम बिहार गयी है. खबर है कि वहां पुलिस को कोई खास सुराग नहीं मिला है. इधर एसएसपी एवी होमकर के नेतृत्व में गठित टीम ने मानगो थाना में भगवान दास के मोबाइल डिटेल को खंगाला. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 29 दिसंबर की शाम को भगवान दास के मोबाइल पर दो- तीन नंबर से कॉल आया था. पुलिस ने तीनों मोबाइल नंबरों का डिटेल निकाला है. इस दौरान पुलिस को पता चला है कि तीनों नंबर फेक आइडी पर जारी करवाये गये हैं. पुलिस तीनों नंबर के धारक का पता लगा रही है. इसके अलावा भगवान दास के कई नजदीकियों पर पुलिस की नजर है. कुछ से पुलिस ने पूछताछ भी की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. ज्ञात हो कि श्री दास 29 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे से लापता हैं. आशंका है कि उनका अपहरण कर लिया गया है.