एसएसपी कार्यालय के पास से सामान सहित ठेला की चोरी
संवाददाता,जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय (जुबिली पार्क गेट) के पास से अज्ञात चोर सामान सहित ठेला ले भागे. घटना रविवार रात की है. ठेला मालिक संजय ने बताया कि रविवार की रात करीब नौ बजे वह रोजाना की तरह ठेला बंद कर घर गया था. सोमवार की सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा, तो देखा कि सामान […]
संवाददाता,जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय (जुबिली पार्क गेट) के पास से अज्ञात चोर सामान सहित ठेला ले भागे. घटना रविवार रात की है. ठेला मालिक संजय ने बताया कि रविवार की रात करीब नौ बजे वह रोजाना की तरह ठेला बंद कर घर गया था. सोमवार की सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा, तो देखा कि सामान सहित उसका ठेला गायब है. चोरी हुए सामानों की कीमत करीब 20 हजार रुपये है.