एमजीएम : डॉक्टर व स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की
दो सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती, फिर भी अस्पताल परिसर में तोड़ फोड़ व हंगामा (फ्लैगसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में सुरक्षा के लिए दो एजेंसी (होमगार्ड एवं जी एलर्ट) कार्यरत है. इसके बावजूद आये दिन अस्पताल परिसर में हो-हंगामा होता रहता है. इस मामले को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आर वाई चौधरी ने गंभीरता से […]
दो सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती, फिर भी अस्पताल परिसर में तोड़ फोड़ व हंगामा (फ्लैगसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में सुरक्षा के लिए दो एजेंसी (होमगार्ड एवं जी एलर्ट) कार्यरत है. इसके बावजूद आये दिन अस्पताल परिसर में हो-हंगामा होता रहता है. इस मामले को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आर वाई चौधरी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा के लिए होमगार्ड व जी एलर्ट को लगाया गया है. उसके बाद भी इस तरह की घटना हो रही है. इस मामले की जांच की जायेगी. इसके साथ ही वहां तैनात सुरक्षा कर्मी से पूछताछ की जायेगी. इसमें दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. इमरजेंसी में कार्यरत कर्मचारियों के मुताबिक रविवार की रात उलीडीह से कुछ लोग एक व्यक्ति को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आये थे. जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद लोगों ने वहां तोड़ फोड़ की व कर्मचारियों के साथ धक्का- मुक्की की. कर्मचारियों ने बताया कि प्राय: इस तरह हंगामा होता रहता है. कोट’इस बारे में अस्पताल में कार्यरत होमगार्ड जवान व जी अलर्ट के सुरक्षा कर्मचारियों से पूछताछ की जायेगी. -डॉ आर वाई चौधरी, अधीक्षक एमजीएम अस्पताल