जुगसलाई होटल से युवक-युवती धरायें असंपादता
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई पुलिस ने छापामारी कर एक होटल से युवक-युवती को पकड़ा. दोनों बालिग है और एक दूसरे से शादी करने की इच्छा पुलिस के समक्ष व्यक्त कर रहे थे. युवती का परिवार साकची और युवक का परिवार गोलमुरी में रहता है. जुगसलाई पुलिस ने युवती-युवक को साकची पुलिस के हवाले कर दिया. इधर […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई पुलिस ने छापामारी कर एक होटल से युवक-युवती को पकड़ा. दोनों बालिग है और एक दूसरे से शादी करने की इच्छा पुलिस के समक्ष व्यक्त कर रहे थे. युवती का परिवार साकची और युवक का परिवार गोलमुरी में रहता है. जुगसलाई पुलिस ने युवती-युवक को साकची पुलिस के हवाले कर दिया. इधर देर रात थाना में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता कर लिया गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को रिहा कर दिया. इससे पूर्व युवती ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की लिखित शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन रात में युवक शादी के लिए तैयार हो गया. ———बागबेड़ा से अपहृत युवती पुलिस के कब्जे मेंजमशेदपुर : बागबेड़ा के मतलाडीह गिद्दी झोपड़ी दो किशोरियों के अपहरण के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस अपहृत किशोरी और युवक को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस दोनों को लेकर सोमवार की देर रात बागबेड़ा थाना पहुंच जायेगी. पुलिस मामले का मंगलवार को खुलासा करेगी.