साकची : इंटर के छात्र ने लगायी फांसी (ऋषि)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची कोलकाता बाजार के सामने सेंड लाइन, र्क्वाटर नंबर एलटू-33 कांता यादव के मकान में किराये पर रहने वाले नीतीश गोराई (17) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. नीतीश चांडिल चिलियामा का रहने वाला था. वह चांडिल कॉलेज में आइएससी अंतिम वर्ष का छात्र था. कांता यादव के मकान में मित्र सोमनाथ […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची कोलकाता बाजार के सामने सेंड लाइन, र्क्वाटर नंबर एलटू-33 कांता यादव के मकान में किराये पर रहने वाले नीतीश गोराई (17) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. नीतीश चांडिल चिलियामा का रहने वाला था. वह चांडिल कॉलेज में आइएससी अंतिम वर्ष का छात्र था. कांता यादव के मकान में मित्र सोमनाथ गोराई के साथ रहकर आम बगान में कोचिंग कर रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. पुुलिस के मुताबिक परीक्षा में फेल होने के भय से उसने यह कदम उठाया. सोमनाथ के मुताबिक नीतीश हमेशा परीक्षा को लेकर तनाव में रहता था. सोमवार को वह अपने मित्र हिमांशु के साथ फिल्म देखने गया था. रात साढ़े आठ बजे लौटा. दरवाजा खटखटाने पर नहीं खोला, इसके बाद पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा, तो नीतीश को फंदे से लटके देखा.