एच-33 पर पेड़ से टकरायी स्कॉर्पियो

संवाददाता,जमशेदपुर घाटशिला से टाटानगर की ओर आ रही स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गयी. जिससे चालक बेहोश हो गया. उसे फौरन जरमा सेवा की गाड़ी से टीएमएच अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी स्थिति बेहतर है. घटना सोमवार की दोपहर एनएच-33 के भिलाई पहाड़ी के पास घटी. एमजीएम पुलिस के अनुसार कार का चालक कदमा का रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 12:02 AM

संवाददाता,जमशेदपुर घाटशिला से टाटानगर की ओर आ रही स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गयी. जिससे चालक बेहोश हो गया. उसे फौरन जरमा सेवा की गाड़ी से टीएमएच अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी स्थिति बेहतर है. घटना सोमवार की दोपहर एनएच-33 के भिलाई पहाड़ी के पास घटी. एमजीएम पुलिस के अनुसार कार का चालक कदमा का रहने वाला है. सूचना पाकर परिजन टीएमएच पहुंचे और प्रारंभिक इलाज के बाद उसे घर लेे गये. बताया जाता है कि चालक पिकअप वैन को ओवर टेक करने का प्रयास कर रहा था. तभी सामने से ट्रक आ गया. जिससे बचने के चक्कर में उसने स्कॉर्पियो को सड़क से नीचे उतार दिया. जिससे कार पेड़ से जा टकरायी. उसके बाद वह मौके पर ही बेहोश हो गया. लेकिन उसे चोट नहीं आयी.

Next Article

Exit mobile version