कॅरियर टिप्स : इंग्लिश के नॉलेज के साथ बने राइटर असंपादित

वैसे तो जितनी तेजी से ग्लोबलाइजेशन हो रहा है, इंग्लिश भाषा का नॉलेज होना भी उतना ही जरूरी हो गया. वैसे तो एकेडमिक्स के लिए भी इंग्लिश का अच्छा नॉलेज होना जरूरी है. पर अगर आपके पास राइटिंग और स्पीकिंग दोनों लेवल इंग्लिश का अच्छा नॉलेज हैं तो आपके सामने कॅरियर के कई द्वार खुले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 1:03 AM

वैसे तो जितनी तेजी से ग्लोबलाइजेशन हो रहा है, इंग्लिश भाषा का नॉलेज होना भी उतना ही जरूरी हो गया. वैसे तो एकेडमिक्स के लिए भी इंग्लिश का अच्छा नॉलेज होना जरूरी है. पर अगर आपके पास राइटिंग और स्पीकिंग दोनों लेवल इंग्लिश का अच्छा नॉलेज हैं तो आपके सामने कॅरियर के कई द्वार खुले हुए हैं. इंग्लिश के अच्छे नॉलेज के साथ आप राइटिंग के क्षेत्र में काफी उम्दा कर सकते हैं. आप एक नॉवेलिस्ट बन सकते हैं. इसके अलावा इन दिनों भारत में वेस्टर्न म्यूजिक का प्रभुत्व काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आपके पास वेस्टर्न म्यूजिक के लिरीशियन बनने का भी अच्छा ऑप्शन है. आप स्क्रप्टि राइटर भी बन सकते हैं. और सबसे बढ़कर तो है जर्नलिज्म. अगर आपके पास इंग्लिश का अच्छा नॉलेज है तो आप मॉस कम्युनिकेशन का कोर्स करके न्यू एंकर बन सकते हैं, रिपोर्टर बन सकते हैं, एडीटर बन सकते हैं. वगैरह-वगैरह. और इन सभी फील्ड में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाती है, जिनकी स्पीकिंग और राइटिंग दोनों ही लेवल पर अंग्रेजी अच्छी हो. वैसे तो स्कूल लेवल पर भी आपको इंग्लिश का अच्छा नॉलेज प्रोवाइड किया जाता है. पर इसके बाद भी अगर आपको इम्प्रूवमेंट की जरूरत पड़ती है तो कई इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेज का सहारा लिया जाता है जहां पर आपको इंग्लिश सिखाने के साथ-साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की भी क्लास दी जाती है. नाम – रजनी शेखरप्रोफेशन – प्रिंसिपल व स्पेशलाज्ड ऑफ इंग्लिश सब्जेक्ट, डीबीएमएस इंग्लिश हाई स्कूल स्कूल, कदमा

Next Article

Exit mobile version