शहर की सड़कों पर जल्द दौड़ेगा ई-रिक्शा
जमशेदपुर: शहर की सड़कों पर जल्द ई-रिक्शा दौड़ेगा. ई-रिक्शा की अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटा होगी. 650 वाट वाले ई रिक्शा पर एक साथ चार यात्री (310 किलो का भार) सफर कर सकेंगे. रिक्शा पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से आपातकालीन नंबर अंकित होगा. नगर विकास विभाग से मंजूरी मिलने के बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र […]
जमशेदपुर: शहर की सड़कों पर जल्द ई-रिक्शा दौड़ेगा. ई-रिक्शा की अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटा होगी. 650 वाट वाले ई रिक्शा पर एक साथ चार यात्री (310 किलो का भार) सफर कर सकेंगे. रिक्शा पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से आपातकालीन नंबर अंकित होगा.
नगर विकास विभाग से मंजूरी मिलने के बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने शहरी गरीबों को बैटरी चालित 50 ई-रिक्शा देने के लिए टेंडर निकल दिया है. 9 से 13 जनवरी तक टेंडर फॉर्म की बिक्री होगी. 15 जनवरी को साढ़े तीन बजे टेंडर खोला जायेगा. वैसे रिक्शा चालक (जिनके पास अपना रिक्शा नहीं है) तथा शहरी गरीब को प्राथमिकता दी जायेगी. ई-रिक्शा की 10 प्रतिशत राशि चालक को वहन करना होगा. शेष 90 प्रतिशत राशि सरकार अनुदान देगी. ई-रिक्शा पानी में खराब नहीं होगा. बारिश में स्लिप नहीं करेगा. पैसेंजर सीट के दोनों ओर ग्रिल रहेगा. आगे सीट पर सवारी नहीं बैठेंगे. ई रिक्शा से प्रदूषण पर नियंत्रण रहेगा साथ ही गति कम होने से दुर्घटना की आशंका भी कम होगी.
मानगो अक्षेस, नपा बांटेगी रिक्शा, ठेला व सिलाई मशीन
मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति और जुगसलाई नगरपालिका शहरी गरीबों के बीच में रिक्शा, ठेला और सिलाई मशीन बांटेगी. रिक्शा वैसे लोगों को दिया जायेगा. जो भाड़े पर रिक्शा लेकर चला रहे हैं. इसकी जानकारी अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव ने दी.
सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ई रिक्शा के लिए टेंडर निकला गया है. वैसे रिक्शा चालक जिनके पास अपनी रिक्शा नहीं है तथा शहरी गरीब को प्राथमिकता दी जायेगी.
– दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी, जेएनएसी