शिक्षक बहाली मामले में आज होगी सुनवाई
जमशेदपुर: राज्य में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति मामले की सुनवाई मंगलवार को हाइकोर्ट में होगी. कोर्ट के फैसले पर तय होगा कि जिले में शिक्षकों की बहाली होगी या नहीं. सरकार के पक्ष में फैसला आने पर प्राथमिक और मध्य शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो जायेगा. हालांकि बहाली को लेकर हाइकोर्ट के निर्णय […]
जमशेदपुर: राज्य में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति मामले की सुनवाई मंगलवार को हाइकोर्ट में होगी. कोर्ट के फैसले पर तय होगा कि जिले में शिक्षकों की बहाली होगी या नहीं. सरकार के पक्ष में फैसला आने पर प्राथमिक और मध्य शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो जायेगा. हालांकि बहाली को लेकर हाइकोर्ट के निर्णय से पूर्व ही राज्य के प्रधान सचिव ने सभी जिले के शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश जारी कर शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
फैसला पक्ष में आने के बाद बगैर किसी देरी के बहाली प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है. गौरतलब है कि जिले में प्राथमिक और मध्य विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली होनी है.
जिले में प्राथमिक और मध्य विद्यालय यानी पहली से आठवीं क्लास तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों के कुल 4548 पद स्वीकृत है. इसमें सिर्फ 2835 शिक्षक कार्यरत हैं. जिले में शिक्षकों के 1713 पद रिक्त है. इस कारण पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है. जिले में सामान्य शिक्षकों के कुल 803 पदों पर बहाली होनी है, जबकि उर्दू के लिए कुल 398 पदों के लिए शिक्षकों को बहाल किया जाना है. कुल 1201 शिक्षकों की बहाली होनी है. जिले में सभी 1201 पदों पर बहाली के बाद भी शिक्षकों के 512 पद रिक्त रह जायेंगे.