सोनारायठाढ़ी: केंद्रीय टीम ने सोमवार को प्रखंड के मगडीहा व ब्रह्नातरा पंचायत में चल रहे योजनाओं पर जाकर स्थल निरीक्षण किया. मनरेगा के तहत बन रहे सिंचाई कूप, इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण की जांच कर लाभुकों से जानकारी ली. किसी भी योजना स्थल पर सूचना पट नहीं रहने के कारण नाराजगी जतायी.
इंदिरा आवास व सिंचाई कूप के पास भी सूचना पट नहीं लगा था. लोगों ने बताया कि सुचना पट तोड़ दिया गया है. टीम ने शकीना बीबी, सरफानु बीबी के इंदिरा आवास की जांच की. लाभुकों ने टीम को इंदिरा आवास निर्माण में घर से भी राशि लगने की बात कही.
नूर मुहम्मद व रहीम मियां के सिंचाई कूप का निरीक्षण किया. लाभुकों से योजना संचालन की जानकारी ली. साथ ही योजना संचालन में किसी पदाधिकारी द्वारा राशि मांगने की बात से लाभुकों ने इनकार किया.
कूप के समीप द्वारा लगे गेहूं व सरसों के फसलों को देखते ही टीम के लोग काफी खुश दिखे. लाभुक नुर मुहम्मद ने बताया कि 27 हजार रुपये कर्ज लेकर कूप निर्माण कार्य पूरा किया. उन्होंने बताया कि एक कूप निर्माण में तकरीबन ढाई लाख रुपया लागत आता है. सरकार से पंप सेट दिलाने की मांग की गयी. जिसमें नेशनल लेवल मॉनीटर राम सागर डीआरडीए पदाधिकारी विशंभर पटेल, बीडीओ जहूर आलम महिला प्रसार पदाधिकारी रासमुणी बास्की, रोजगार सेवक चंद्रशेखर यादव, पंचायत सेवक आदि थे. ब्रrातरा पंचायत मुख्यालय के गांव में योजनाओं के निरीक्षण के दौरान लगभग सभी पदाधिकारी थे. लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं दिखे.