फैशन एप्स : इंटा स्लेट
गर्ल्स को भा रही हैं इंटा स्लेट बेल्टफैशन का दायरा कपड़ों तक ही सीमित नहीं, इसमें एसेसरीज, फुट वियर, बेल्ट आदि भी शामिल हैं. वैसे लड़कों को ज्यादा फॉर्मल बेल्ट्स ही रास आती है. वे नॉर्मल लेदर या फिर फैब्रिक की बनी ब्लैक या फिर ब्राउन कलर की बेल्ट लेना पसंद करते हैं लेकिन बात […]
गर्ल्स को भा रही हैं इंटा स्लेट बेल्टफैशन का दायरा कपड़ों तक ही सीमित नहीं, इसमें एसेसरीज, फुट वियर, बेल्ट आदि भी शामिल हैं. वैसे लड़कों को ज्यादा फॉर्मल बेल्ट्स ही रास आती है. वे नॉर्मल लेदर या फिर फैब्रिक की बनी ब्लैक या फिर ब्राउन कलर की बेल्ट लेना पसंद करते हैं लेकिन बात करें लड़कियों की तो उन्हें कलरफुल बेल्ट्स ही पसंद आती हैं. इन दिनों गर्ल्स के बीच इंटास्लेट की जबरदस्त डिमांड है. यह दूसरी बेल्ट्स के ज्यादा स्लीक और कलरफुल होती हैं. इटैलियन लेदर की बनी ये बेल्ट्स काफी फ्लैक्सिबल होती है और सालों-साल चलती हैं. इनकी सबसे बड़ी खासियत है इनकी कलरफुल नेस. कई कलर्स में अवेलेबल होने के कारण ये बेल्ट्स किसी भी रंग की ड्रेस के साथ मैच हो जाती हैं. इतना ही नहीं इन्हें प्रोफेशनल और कैजुअल कभी भी पहना जा सकता है. वैसे तो बेल्ट्स नॉर्मली डेनिम्स या फिर फॉर्मल ट्राउजर्स के साथ पहना जाता है. लेकिन इन दिनों गर्ल्स इन्हें ट्यूनीक, वनपीस, प्लाजो आदि के साथ भी खूब पहन रही हैं. प्राइस : 300 से 900 रुपये तकखासियत : इटैलियन लेदर मेड, कलरफुल, किसी भी परपज के लिए परफेक्ट, किसी भी तरह की ड्रेस के साथ मैचेबल