जमशेदपुरः शहर में फ्लैट और स्ट्रर की रजिस्ट्री के नये रेट में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है. रजिस्ट्री विभाग ने सारे रेट का निर्धारण कर लिया है, जिसे एक अगस्त से लागू किया जायेगा. बेसिक रेट के लिए नया फॉर्मूलातय करते हुए रेट फाइनल किया जा रहा है.
एक अगस्त से लागू होने वाली इस बढ़ोतरी को लेकर लगातार वर्क आउट किया जा रहा है. रजिस्ट्री विभाग ने 15 जुलाई तक रेट तैयार करने की हिदायत दी थी और कहा था कि हर हाल में रजिस्ट्री रेट को सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाये. लेकिन अब तक इसका पूरा रेट तैयार नहीं हो पाया है.
सिर्फ फ्लैट और सुपर स्ट्रर (टाटा लीज एरिया में ज्यादातर मकानों या स्ट्रर का) रेट तय किया गया है. इसमें वर्तमान रेट में सीधे तौर पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी को जोड़ दिया गया है.