एड्स के प्रति जागरूक करेगा आइस वैन -फोटो डीएस 1
संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह के सोपोडेरा मैदान में सामाजिक संस्था चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को आइस वैन का शुभारंभ किया. पार्षद राजकुमार सिंह ने फीता काट कर व हरी झंडी दिखा कर वैन को रवाना किया. यह आइस वैन पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंड में एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. आइस वैन […]
संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह के सोपोडेरा मैदान में सामाजिक संस्था चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को आइस वैन का शुभारंभ किया. पार्षद राजकुमार सिंह ने फीता काट कर व हरी झंडी दिखा कर वैन को रवाना किया. यह आइस वैन पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंड में एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. आइस वैन में घूमने वाले संस्था के प्रतिनिधि लोगों के बीच पंपलेट्स व पोस्टर वितरण करेंगे. इस अवसर पर धर्मराज किशोर, राजेश कुमार, बहादुर हांसदा, रामाकांत करुआ, अपर्णा महतो, मुकेश महतो, पिंकी कालिंदी व अन्य उपस्थित थे.